शहरों की नयी उपज
कंक्रीट के इन जंगलों में
अक्सर रिश्तों की गरमाहट को
देखा है सुलगते हुए सिसकते हुए
ऊँची अट्टालिकाओं में
रहने वाले इन हृदयों में अब
शायद वो बात नहीं रह गई है
जो अपनेपन से सहलाया करते थे
किसी की चाहत नहीं
किसी चेहरे से राहत नहीं
दोस्त भी खलने लगे हैं आज
मिलना और बिछुड़ना एक हो गया है
ईंट पत्थर-सा बन रहा
कठोर और नृशंस ये मन
अहम भी सिर ताने खड़ा है
कौन किसकी सुने नहीं पहचानता है
घर की खिड़कियाँ अब
बंद रहने लगी हैं रात-दिन
शीतल बयार भी भाती नहीं
संवेदना शून्य होते जा रहे लोग हैं
ऐसे तो न थे हम कभी
क्योंकर कठोर बन गए
इन जंगलों में भटकते हुए
भूलभूल्लैया में खोते जा रहे लोग हैं
जीना दुश्वार हो जाएगा
गर सबको छोड़ देंगे हम
अजनबी बन करके रह पाना
न हो पाएगा इस भूलोक पर है अब
थाम लेते हैं अब हम
हाथ एक दूसरे का यहाँ
फिर कोई जंगल न डरा पाएगा
न थका पाएगा कोई किसी राह पर है।
Twitter- http://t.co/86wT8BHeJP
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें