सभी सुहृत् जनों को सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाऍं।
भगवान बुद्ध का कथन हैं- 'अप्प दीपो भव' अर्थात् अपना दीपक स्वयं बनो।
स्वयं अपना दीपक बनने का अर्थ है कि इस दीपक की लौ में काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, मत्सर, ईर्ष्या, द्वेष आदि कालुष्य जलकर भस्म हो जाएँ। मन और बुद्धि शुद्ध एवं पवित्र हो जाएँ। मनुष्य खरे कुन्दन की भाँति ऐसी चकाचौंध उत्पन्न करे जिसमें सबकी आँखे चुँधिया जाएँ। इस दीपावली ऐसा ही दीपक बनने का प्रयास कीजिए जिससे घर-बाहर के साथ-साथ अपना अन्तस् भी जगमगा उठे।
चन्द्र प्रभा सूद
Email : cprabas59@gmail.com
Blog : http//prabhavmanthan.blogpost.com/2015/5blogpost_29html
Twitter : http//tco/86whejp
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें