चलो मिलो सब वादा करें फिर आना कल है
भला करो तब आशा करो सदा जीते पल ये।
कहाँ कहाँ परखा था सखी वफा ऐसा फल है
जमीन से जब जोड़ा तभी मिला मीठा फल ये।
बसो कभी नभ में क्या बता सकोगे ये जल है
यहीं कहीं अब आओ हुआ करे पारी हल ये।
पड़े हुए मत सोचो बहार की चालें हल है
उठो सखी चलते हैं जरा बिताने को पल ये।
जला सकूँ गरचे दीपकाल का मेला दिल है
गिला नहीं करना मौज मनाने का दिन ये।
चन्द्र प्रभा सूद
Email : cprabas59@gmail.com
Blog : http//prabhavmanthan.blogpost.com/2015/5blogpost_29html
Twitter : http//tco/86whejp
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें