मत छेड़ो मेरे मौन को
उसे एकान्त में विचरने दो
मौन मुखरित हो गया तो
दुनिया में तूफान उठ जाएगा
मत कुरेदो इस मौन को
रहने दो खामोशी से पार
जान लो कि तुम कदाचित
सह सकोगे न इसकी आँच को
देखते रह जाओगे तब
विचारों के उठते बुलबुले
एक टीस है वहाँ पर जो
चुभन दे जाएगी दिल पर तेरे
समझ सकते हो क्या
मेरे मौन की भाषा को तुम
तो पढ़ लो इसमें अनकहे
मेरे जज़्बातों की पूरी किताब।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें