सोमवार, 7 दिसंबर 2015

छेड़ो तार बटोही

छेड़ो तार बटोही
अपनी वीणा के तुम
खो जाना चाहती हूँ अशेष
इसकी मधुर सुरीली झंकार में अब

चाहती हूँ तुम कोई
ऐसा नया गीत गाओ
तन मन झूम उठे बिन हाला के
मेरा मैं मुझमें न रहे ऐसा करो विधान

अपना सारा जीवन
चातक बन राह निहारूँ
मुँदी पलकों में भी पा जाऊँ
छवि तुम्हारी निहार-निहारकर इतराऊँ

देख रहे हो तुम
अरमानों से मुझको
मैं भी तुममें समा जाऊ
तुम मुझको समेट लो अपने अंतस में

मैं और तुम दोनों
हो जाएँगे एक ही
सदा-सदा के लिए
जन्म-मरण के बंधन से मैं भी मुक्त रहूँ।
चन्द्र प्रभा सूद
Twitter : http//tco/86whejp

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें