शुक्रवार, 10 जुलाई 2015

एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति-5

एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति- 5
एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति सीरीज की पिछली तीन कड़ियों में हमने विचार किया था कि हाथों और पैरों के कारसपाँडेंट पर शरीर के विभिन्न अवयव व Tissues आते हैं और हाथों व पैरों पर दसों द्रव्य आते हैं। अपने हाथों पर शरीर के विभाजन के विषय में विचार किया।
        हम विचार करेंगे कि हाथों के जोड़ों पर बहुत से शरीरिक के कौन-कौन से Endocrine glands आते हैं-
दाहिना हाथ (Right hand)-
अंगूठे (Thumb) के दूसरे जोड़ पर Thalamus gland आता हैं।
तर्जनी अंगुली (Index finger) बीच वाले जोड़ पर Thyms gland आता हैं।
मध्यमा अंगुली (Middle finger) बीच वाले जोड़ पर pineal gland आता हैं।
अनामिका अंगुली (Ring finger) बीच वाले जोड़ पर Para thyroid gland आता हैं।
कनिष्ठिका अंगुली (Small finger) बीच वाले जोड़ पर स्त्रियों की Ovaries और पुरुषों के Testicles आते हैं।
बाँया हाथ (Left hand)-
अंगूठे(Thumb) के ऊपर वाले जोड़ पर Hypothalamus आता हैं।
तर्जनी अंगुली (Index finger) के बीच वाले जोड़ पर Pancreas आता हैं।
मध्यमा अंगुली (Middle finger) के बीच वाले जोड़ पर Pituitary gland आता हैं।
अनामिका अंगुली (Ring finger) के बीच वाले जोड़ पर thyroid gland आता है।
कनिष्ठिका अंगुली (Small finger) बीच वाले जोड़ पर Adrenal आता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें