शनिवार, 11 जुलाई 2015

एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति- 6

एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति- 6
एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति सीरीज की पिछली पाँच कड़ियों में हमने विचार किया था कि हाथों और पैरों के कारसपाँडेंट पर शरीर के विभिन्न Organs, Tissues, Glands आते हैं और हाथों व पैरों पर दसों द्रव्य आते हैं। अपने हाथों पर शरीर के विभाजन के विषय में विचार किया।
        हम विचार करेंगे कि हाथों के किन जोड़ों पर कौन-कौन सी ज्ञानेन्द्रियाँ और कर्मेन्द्रियाँ आती हैं-
दाहिना हाथ (Right hand)-
अंगूठे (Thumb) के दूसरे जोड़ पर Anas आता हैं।
तर्जनी अंगुली (Index finger) बीच वाले जोड़ पर Tongue आता हैं।
मध्यमा अंगुली (Middle finger) बीच वाले जोड़ पर Arm आता हैं।
अनामिका अंगुली (Ring finger) बीच वाले जोड़ पर Nose joint आता हैं।
कनिष्ठिका अंगुली (Small finger) बीच वाले जोड़ पर Eye joint आते हैं।
बाँया हाथ (Left hand)-
अंगूठे(Thumb) के ऊपर वाले जोड़ पर ReproductI've organ आता हैं।
तर्जनी अंगुली (Index finger) के बीच वाले जोड़ पर Eye आता हैं।
मध्यमा अंगुली (Middle finger) के बीच वाले जोड़ पर Leg आता हैं।
अनामिका अंगुली (Ring finger) के बीच वाले जोड़ पर Speech आता है।
कनिष्ठिका अंगुली (Small finger) बीच वाले जोड़ पर Skin joint आता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें